Aditya L1 Mission: आज आदित्य एल 1 मिशन को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से 11:30 बजे लांच किया जाएगा। जो पीएसएलवी-एक्सएल के जरिए इसे एल 1 प्वाइंट पर स्थापित किया जाएगा।
Aditya L1 एल 1 प्वाइंट तक पहुंचने में 120 दिन का समय लगेगा। यह पॉइंट पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। Aditya L1 Mission जिस पॉइंट पर स्थापित होगा उसकी सूर्य से डिस्टेंस करीब 14 करोड़ किमी होगी। यानी Aditya L1 Mission मिशन दूर से ही सूर्य के राज से पर्दा उठाएगा।
Aditya L1 Mission में कुल सात पेलोड्स है जिनमें से चार पेलोड्स के जरिए सूरज की किरणों का अध्ययन होगा जबकि तीन पेलोड्स सतह का अध्ययन करेंगे। Aditya L1 Mission सूर्य की किरण समेत सूर्य के आसपास होने वाली सभी क्रियाकलापों का अध्ययन करेगा और बताएगा कि सूर्य जो भी गति करता है उसके पीछे क्या रहस्य है।
बता दें आदित्य एल 1 मिशन को जिस जगह पर स्थापित किया जा रहा है वहां पर सूरज और पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण एक दूसरे के प्रभाव को समाप्त करते हैं।