Ajit Pawar Mother Remarks: शरद पवार से बगावत करने वाले अजीत पवार अब शिंदे गुट में शामिल हैं। शिंदे गुट में उनको मंत्री का पद मिला। शरद पवार कई बार यह कहते हुए पाए गए कि उनको पद की नहीं सम्मान की अभिलाषा है। लेकिन अब अजित पवार (Ajit Pawar) की माता जी आशा पवार (Asha Pawar) ने एक ऐसी इच्छा जाहिर कर दी है जिसे पूरी करने के लिए एकनाथ शिंदे को अपना पद त्यागना पड़ सकता है। यानी आशा पवार (Asha Pawar) की इच्छा सियासी गलियारों में हलचल भी मचा सकती है और महाराष्ट्र की सत्ता में बड़ा बदलाव भी ला सकती है।
जानें क्या है आशा पवार (Asha Pawar) की इच्छा:
अजित पवार (Ajit Pawar) की माता जी आशा पवार (Asha Pawar) पंचायत चुनाव में वोट डालने गई। उन्होंने मीडिया कर्मियों से संवाद करते हुए कहा- मैं चाहती हूँ मेरा बेटा महाराष्ट्र का सीएम बनें। यही मेरी इच्छा है क्योंकि बारामती की जनता मेरे बेटे से प्यार करती है। मेरी उम्र 84 वर्ष हो गई है। मेरी इच्छा है मैं अपने बेटे को सीएम के पद पर देखूं।
आगे क्या होता है यह मैं नहीं जानती। लेकिन मेरी यही इच्छा है। लोग मेरे बेटे को जानते हैं उसे समझते हैं बेटे के प्रति उनका अटूट विश्वास है। भविष्य में क्या होगा यह मैं नहीं जानती। बता दें साल 2023 में 2 जुलाई को एनसीपी में टूट हो गई थी। जित पवार और उनके समर्थक 8 विधायक एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए थे।