img

Anantnag Encounter: सेना के कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी की शहादत पर कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा आज जब देश दुखद खबर से व्यथित है तो भाजपा हेडक्वर्टर में बादशाह के लिये जश्न की महफ़िल सजी है। 

उन्होंने एक्स करते हुए लिखा- आज जिस समय सीमा पर हमारी सेना के 3 अधिकारियों के शहीद होने की दुखद खबरें आ रही थीं उसी समय भाजपा हेडक्वर्टर में बादशाह के लिये जश्न की महफ़िल सजी थी।चाहे कुछ भी हो जाए, प्रधान मंत्री अपनी वाहवाही को टाल नहीं सकते।

यूजर्स की प्रतिक्रिया –

एक यूजर लिखता है पवन जी , हमे पता है कि इस बार आप तपस्या में कोई कमी नहीं रखना चाह रहे है लेकिन एक सैनिक की शहादत पे ये सब मत करो. किसी को ये पता नहीं था की ऐसा होगा। कहने तो फिर बीजेपी वाले भी कहेंगे की जब मुंबई में २००८ में ब्लास्ट हुआ तो राहुल गांधी पार्टी कर रहे थे। यहाँ तो शायद उन्हें उस वक़्त पता भी ना हो। 

एक अन्य यूजर लिखता है कांग्रेस सरकार में हर रोज कश्मीर में सेना के जवान शहीद होते थे, बेशर्म आदमी ये ट्विट बतता है कि तूम जैसे लोग कांग्रेस दरबार की गुलामी में पागल हो चुके हो इन शहीद सैंनिकों का राजनीति के लिए उपयोग कर उनका अपमान तुम कांग्रेसियों ने हमेशा से किया है। 

आज जिस समय सीमा पर हमारी सेना के 3 अधिकारियों के शहीद होने की दुखद खबरें आ रही थीं उसी समय भाजपा हेडक्वर्टर में बादशाह के लिये जश्न की महफ़िल सजी थी।

चाहे कुछ भी हो जाए, प्रधान मंत्री अपनी वाहवाही को टाल नहीं सकते।

— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) September 13, 2023

“>