img

Antyodaya Anna Yojana: महंगाई से परेशान लोगों को राहत देने हेतु हर व्यक्ति केंद्र की मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। बीते दिन रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में मोदी सरकार ने सिलेंडर के दाम में 200 रूपये की कटौती की। वही अब गोवा की राज्य सरकार ने अंत्‍योदय अन्‍न योजना के कार्ड धारकों के लिए स‍िलेंडर के दाम 428 रुपये कर दिए हैं। 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री शिरपद वाई नाइक ने पणजी ने अंत्‍योदय अन्‍न योजना के कार्ड धारकों को राहत देने के लिए ‘मुख्यमंत्री वित्तीय सहायता योजना’ की शुरुआत की। इसके तहत स‍िलेंडर पर राज्‍य सरकार की तरफ से 275 रुपये की सब्‍स‍िडी दी जाएगी। 

कितने लोगों के पास है अंत्‍योदय अन्‍न योजना का कार्ड –

राज्‍य में 11,000 से ज्‍यादा लोगों के पास एएवाई (अंत्योदय) कार्ड है। अंत्योदय कार्ड धारकों को 200 रुपये उज्‍ज्‍वला योजना की सब्‍सिडी और 275 रुपये गोवा सरकार की तरफ सब्सिडी मिलेगी। अगर हम दोनों सब्सिडी को मिला लें तो यह 475 रूपये होगी। 

इससे राज्य में जरुरतमंदो को सिलेंडर सस्ते दाम में मिलेगा। गोवा में स‍िलेंडर की कीमत 917 रुपये है। 200 रुपये उज्‍ज्‍वला योजना और 275 रुपये सरकार की सब्‍स‍िडी म‍िलने के बाद स‍िलेंडर की कीमत घटकर 428 रुपये रह जाएगी। यानी अंत्‍योदय अन्‍न योजना का कार्ड गोवा में अब महज 428 रुपये में सिलेंडर खरीद सकेंगे।