img

Assembly Election 2023: अभिनेता राजकुमार राव ने अपने अभिनय से जनता के दिल में अपनी जगह बना रखी है। उनकी एक्टिंग की सराहना हर कोई कर रहा है। वही अब भारत निर्वाचन आयोग ने उनको एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने राजकुमार राव को नेशनल आइकन बनाने का निर्णय लिया है। नेशनल आइकन का नाम लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना और वोट प्रतिशत में इजाफा करना होता है। बता दें 2017 में आई न्यूटन फिल्म के लिए राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। 

क्या है नेशनल आइकन:

जब कोई व्यक्ति नेशनल आइकन बनता है तो उसको चुनाव आयोग से साथ समझौता करना पड़ता है और एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर होते हैं। ज्ञापन के मुताबिक वह व्यक्ति तीन वर्ष तक चुनाव आयोग के साथ कार्य करता है और लोगों को विज्ञापन, सोशल मीडिया पोस्ट, कैम्पेनिंग के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक करता है और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। 

चुनाव आयोग राजकुमार राव से पूर्व कई बड़े-बड़े अभिनेताओं को नेशनल आइकन बना चुका है। इससे पहले चुनाव आयोग ने इसी साल अगस्त में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकन बनाया था।