img

खेल-

भारत – पाक के मध्य आज रिजर्व डे पर भी नहीं हो पा रहा मुकाबला। कोलंबो के मैदान में झमाझम बारिश जारी। फैंस के हाथ लग सकती है निराशा। 

देश-

1.राजस्थान कांग्रेस की पूर्व पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा BJP में शामिल हुई। 

2.दिल्ली सरकार ने बैन किये पटाखे। बीते तीन साल से सर्दियों से पहले दिल्ली में बैन हो रहे हैं पटाखे। सरकार का दावा ऐसा करने से कम हुआ है प्रदूषण। 

बिजनेस –

निफ्टी में आया उछाल। पहली बार निफ्टी ने 20000 का आंकड़ा किया पार। निवेशकों के चेहरे खिले। बाजार हुआ हरा। वही सेंसेक्स 550 अंक उछला। 

मनोरंजन – 

चार दिनों में ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हई शाहरुख़ की फिल्म ‘जवान। डायलॉग की जमकर हो रही प्रसंसा।