Free LPG Gas Cylinder: आर्थिक रूप से कमजोर की सहायता के लिए केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वही दिवाली के मौके पर महिलाओं को खुश करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन से ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान पर योगी सरकार का 2,312 करोड़ रुपये खर्च होगा।
क्या बोले योगी आदित्यनाथ:
यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा- हम महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में हमने चुनाव के वक्त जिन योजनाओं का जिक्र किया उन सबको पूरा किया जा रहा है। हमारी सरकार वादों की नहीं काम की सरकार है। हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। पहले लोगों के लिए गैस कनेक्शन लेना कठिन था और अगर गैस सिलेंडर का कनेक्शन मिल गया तो पर्व के समय लम्बी लाइन में लगकर आम आदमी परेशान होता था। भीड़ के मार पड़ती और पुलिस आम लोगों पर लाठीचार्ज करता। लेकिन अब यह समस्या खत्म हो चुकी है। हम पर्व के समय महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दे रहे हैं ऐसा हम मार्च में होली के मौके पर भी करेंगे। हमारा संकल्प है हम होली में भी महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देंगे।
पहले आम लोगों के घर में गैस कनेक्शन नहीं था। महिलाओं को धुंए की मार झेलनी पड़ती थी। उनको इसकी वजह से कई बीमारियां हो जाती थीं। लेकिन अब स्थिति बदल गई है। उज्ज्वला योजना के तहत हर घर गैस सिलेंडर पहुँच गया है। 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को पहली बार फ्री में गैस का कनेक्शन मिल पाया। करीब 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए। ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों को 300 रुपये सिलेंडर की सब्सिडी मिलने के बाद दिल्ली में कीमत घटकर 603 रुपये रह गई है।