img

Gangster Yogesh Kadyan: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क को तोड़ने के लिए एक्शन जारी है। इस बीच हरियाणा के गैंगस्टर योगेश कादयान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। कादयान महज 19 साल का है। 

गैंगस्टर योगेश कादयान हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, योगेश ने भारत से फरार होकर अमेरिका में पनाह ली हुई है। उस पर हत्या की कोशिश, अपराधिक साजिश रचने, आर्म्स एक्ट आदि की धाराओं में मामले दर्ज हैं। छोटी सी उम्र में योगेश अत्याधुनिक हथियार चलाने में माहिर माना जाता है। सूत्रों के अनुसार, योगेश ने भारत से बचकर अमेरिका में शरण ली है। 

बता दें NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) अब गैंगस्टरों के साथ-साथ टेरर मॉड्यूल पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है। इस ताबड़तोड़ एक्शन के बाद, कई गैंगस्टर या तो अंडरग्राउंड हो गए हैं या फिर योगेश कादयान की तरह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से फरार हो चुके हैं।