GST on Gangajal: गंगाजल पर टैक्स को लेकर बहस छिड़ी है। केंद्रीय टैक्स बोर्ड सीबीआईसी ने बीते सप्ताह टैक्स काउन्सिल की बैठक में आरोपों को नकार दिया है कि गंगाजल पर किसी भी प्रकार का टैक्स लगा हुआ है। केंद्रीय टैक्स बोर्ड सीबीआईसी का दावा है कि गंगाजल टैक्स के दायरे से बाहर है।
जानें किसने लगाए थे आरोप:
विपक्ष का दावा था की सरकार गंगाजल पर टैक्स लगा रही है। विपक्ष के दावों को लेकर सोशल मीडिया पर सत्तापक्ष और विपक्ष के मध्य बहस छिड़ी हुई है। सत्तापक्ष लगातार विपक्ष के दावों का खंडन कर रहा है और कह रहा है विपक्ष सिर्फ सरकार की छवि धूमिल करने की कवायद में जुटा हुआ है। विपक्ष स्वयं के लाभ के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। वही विपक्ष समर्थकों का दावा है कि बीजेपी का झूठ उजागर हो गया है टैक्स की आड़ में बीजेपी ने जनता को खूब ठगा है। बीजेपी ठगों का गढ़ है।
क्या बोली केंद्रीय टैक्स बोर्ड सीबीआईसी :
केंद्रीय टैक्स बोर्ड सीबीआईसी ने कहा कि विपक्ष ने दावा किया है कि सरकार गंगाजल पर टैक्स लगा रही है। उनका यह दावा अनैतिक है। गंगाजल टैक्स के दायरे में नहीं आता है। साल 2017 में जीएसटी काउन्सिल की बैठक में पूजा सामग्री के संदर्भ में लम्बी चर्चा हुई थी। सभी ने एकमत से जीएसटी के दायरे से पूजा सामग्री को बाहर रखने का प्रस्ताव रखा था। तभी से पूजा सामग्री जीएसटी के दायरे से बाहर है। गंगाजल पूजा सामग्री में आता है इसलिए उनका दावा पूर्णतः गलत है। गंगाजल पर किसी भी प्रकार की कोई जीएसटी नहीं लगती है।
Clarification regarding certain media reports on applicability of GST on Gangajal. pic.twitter.com/t598ahN07x
— CBIC (@cbic_india) October 12, 2023