India vs New Zealand World Cup 2023: विश्व कप में भारत लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है। बीते दिन न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने विश्व कप 2023 के लिए अपनी पांचवी जीत दर्ज की है। भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को चार विकेट से हराया। भारत की जीत के लिए कल विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई। कोहली ने 95 रन की शानदार पारी खेली। तो मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटक पर न्यूजीलैंड की टीम के पसीने छुड़ा दिए। न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में ऑलआउट होने तक 273 रन बनाए।
सेमीफाइनल का रास्ता हुआ साफ़:
विश्व कप के पांच मैच में भारत ने सभी में जीत दर्ज की है। भारत के पास अभी 10 पॉइंट्स हैं। भारत को अभी चार मैच खेलने हैं। भारत का सेमीफाइनल में पहुँचने का रास्ता एकदम साफ़ है। भारत ने कल न्यूजीलैंड को हराया है। न्यूजीलैंड के पास अभी 8 पॉइंट्स है। न्यूजीलैंड ने अभी तक पांच मैच खेले हैं जिसमें 4 में जीत दर्ज की और एक में हार दर्ज की है।
जानें किस टीम के पास हैं कितने पॉइंट्स:
पाकिस्तान 4 मैच के बाद 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.456 नेट रनरेट के साथ पांचवें पर
बांग्लादेश 4 मैच के बाद 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.784 नेट रनरेट के साथ छठे पर
नीदरलैंड्स 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.790 नेट रनरेट के साथ सातवें पर
श्रीलंका 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -1.048 नेट रनरेट के साथ आठवें पर
इंग्लैंड 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -1.248 नेट रनरेट के साथ नौंवे पर
अफगानिस्तान 2 प्वाइंट्स और निगेटिव नेट रनरेट के साथ दसवें नंबर पर