MP Election: मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। बीजेपी सत्ता में पुनः वापसी के लिए पूरे जोर से लगी है। एमपी में बीजेपी सत्ता में है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री लेकिन इसके बाद भी बीजेपी चुनाव बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के लड़ रही है। बीजेपी की इस रणनीति को देख राजनीति के जानकार यह अनुमान लगा रहे हैं कि शिवराज सिंह पुनः शायद एमपी के मुख्यमंत्री न बनें। अब ऐसे में एक सवाल जो सभी के दिमाग मे भ्रमण कर रहा है कि आखिर एमपी का अलग सीएम बीजेपी के जीतने के पश्चात कौन हो सकता है।
वैसे तो बीजेपी की ओर से सीएम की लिस्ट में कई बड़े नेताओं का नाम शामिल है लेकिन एक नाम जो चर्चाओं का विषय बना हुआ है वह है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम। वैसे तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कई बार शिवराज के समर्थन में भाषण देते नजर आए हैं लेकिन अब उनका नाम एमपी के सीएम की लिस्ट में भी शामिल है। जनता जानना चाहती है सिंधिया वास्तव में सीएम पद की लिस्ट में है।
जानें सीएम की रेस पर सिंधिया की प्रतिक्रिया :
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा- हमें पद की नहीं विकास और बदलाव की अभिलाषा है। मैं न कभी सीएम की रेस में था और न आज सीएम पद की रेस में हूँ। मेरे परिवार के किसी भी सदस्य ने सीएम पद की अभिलाषा नहीं रखी। मेरा परिवार पद की रेस में नहीं दौड़ा। हम लोग विकास की रेस में हैं। हम सिर्फ विकास चाहते हैं, बदलाव चाहते हैं। हमें पद प्राप्ति की इच्छा नहीं है। जानकारी के लिए बता दें मार्च 2020 में सिंधिया 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद एमपी में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और बीजेपी पुनः सत्ता में आ गई थी।