Lok Sabha Election 2024: सभी यह अनुमान लगा रहे हैं कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। लेकिन विपक्ष के नेताओं द्वारा बार-बार दावा हो रहा है कि लोकसभा चुनाव समय से पूर्व होगा। एम के स्टालिन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद लोकसभा चुनाव समय से पूर्व होगा यह दावा बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने किया है। नीतीश कुमार ने यह दावा विपक्षी गठबंधन की 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली बैठक से पहले की है।
मीडिया से बातचीत करते हुए क्या बोले नीतीश कुमार –
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- व्यक्तिगत तौर में पद का अभिलाषी नहीं हूँ। मुझे कुछ भी नहीं चाहिए। हमारा उद्देश्य जल्द से जल्द विपक्ष एकता को मजबूत सूत्र में बांधना और ज्यादा से ज्यादा दलों को अपने साथ जोड़ना है। लोकसभा चुनाव समय पर हों यह जरूरी नहीं है। चुनाव कभी भी हो सकते हैं। समय से पूर्व भी कुछ भी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता।
क्या बोलीं थी ममता बनर्जी –
लोकसभा चुनाव को इंगित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- हम बीजेपी पर भरोसा नहीं कर सकते। वह समय से पूर्व चुनाव करवा सकती है। उम्मीद है लोकसभा चुनाव दिसंबर या जनवरी में हो सकते हैं।
जानें एम के स्टालिन का बयान –
बीजेपी पर बरसते हुए एम के स्टालिन ने कहा था- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिली। बीजेपी इससे बौखलाई हुई है। वह लोग अब लोकसभा चुनाव समय से पूर्व करवाने की कोशिश करेंगे।