img

Lok Sabha Election 2024: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए और इंडिया दोनों तैयार हैं। एनडीए का दावा है कि पीएम मोदी पुनः देश के पीएम की शपथ लेंगे तो इंडिया दावा कर रही है कि अबकी सत्ता परिवर्तन होगा। इंडिया के नेताओं का दावा है उनकी एकता से बीजेपी बौखलाई हुई है। वही अब अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। अखिलेश का दावा है कि बीजेपी 80 सींटो पर हार झेलेगी। जनता बीजेपी को करारा सबक खिखाएगी। उम्मीद जताई जा रही है अखिलेश यादव नवरात्रि के दिनों में 20 सींटो पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकते हैं। 

अखिलेश यादव कहते हैं कि बीजेपी ने संविधान, लोकतंत्र और संस्थाओं को खत्म किया है। बीजेपी के सत्य को आम जनता भली भांति जानती है। बीजेपी की नीति उजागर है। जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है। विपक्ष एकजुट हो गया है। हम एकता के संकल्प के साथ बीजेपी के सम्मुख खड़े हैं। गठबंधन ने एकजुट रहने का संकल्प लिया है। सभी पार्टियां साथ रहकर चुनाव लड़ेंगी और लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे। 

उन्होंने आगे कहा- जनता परेशान है। महंगाई और बेरोजगारी से सभी परेशान हैं। गठबंधन में सीट बटवारे पर कोई विवाद नहीं होगा। बीजेपी की हार सुनिश्चित है। यूपी में बीजेपी 80 सीटों पर चुनाव हारने वाली है। जनता सत्य जानती है। जनता को सत्य की अनुभूति है। जनता को एहसास हो गया है बीजेपी ने उनको ठगा है उन्हें धोखा दिया है। इसबार के चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी और परिवर्तन कर बीजेपी को हार का मुख दिखाएगी।