LPG Gas Cylinder Price Update: केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं। आज 30 अगस्त 2023 से एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम में 200 और 400 की कटौती हुई। यानी अगर आप उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं तो आपको गैस सिलेंडर 400 रूपये सस्ता और अगर आप सामान्य व्यक्ति हैं तो गैस सिलेंडर आपको 200 रूपये सस्ता मिलेगा।
जानें राज्यों के मुताबिक़ गैस सिलेंडर के दाम –
दिल्ली- 903 रुपये
भोपाल- 908 रुपये
जयपुर- 906 रुपये
कोलकाता – 929 रुपये
मुंबई- 902.50 रुपये
चेन्नई – 918.50 रुपये
बता दें केंद्र की मोदी सरकार ने मार्च 2023 में गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद गैस सिलेंडर की कीमत 1100 रूपये में पहुंच गई थीं।
क्यों कम हुए सिलेंडर के दाम –
सत्तापक्ष का मत – केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम किये हैं। सत्तापक्ष का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार जनकल्याणकारी सरकार है। रक्षाबंधन का पर्व है। मोदी जी ने बहनों को सिलेंडर के दाम कम करके तोहफा दिया है।
नरेंद्र मोदी ने स्वयं एक्स करते हुए कहा- रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।
क्या है विपक्ष का मत-
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम होने पर विपक्ष ने कहा यह इण्डिया का दम है। अभी हमने कुछ ही मीटिंग की हैं और महंगाई कम होने लगी। केंद्र सरकार के वोट बैंक पर प्रभाव पड़ रहा है ,मोदी को सत्ता गवाने का भय है। भय के चलते सिलेंडर के दाम कम हुए हैं।
सिलेंडर के दाम कम होने पर ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- अभी हमने दो ही मीटिंग की और सिलेंडर के दाम कम हो गए। यह है इंडिया का दम।
क्या कहते हैं जानकार-
राजनीति के जानकारों का कहना है कि जल्द ही कई राज्यों में चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी के सामने खड़ा है। राहुल गांधी की लोकप्रियता दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है। विपक्ष महंगाई को मुद्दा बनाए है। आम आदमी की जेब में पैसा नहीं बच रहा है। बीजेपी ने सिलेंडर के दामों में कमी की है इसका एक कारण आने वाला चुनाव भी है।
राजस्थान सरकार राज्य में 500 रूपये में सिलेंडर वितरण कर रही है। कमलनाथ लगातार वादा कर रहे हैं कि अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनीं तो सिलेंडर के दाम 500 होंगे। ऐसे में बीजेपी ने अपनी रणनीति में परिवर्तन किया है और सिलेंडर के दाम घटा कर अपना वोट बैंक मजबूत करने की राह में कदम रखा है।