img

प्रेमिका मर गई। लाश सामने आई और कुछ वक्त बाद जिन्दा प्रेमिका को देख होश उड़ गए। सुनने में बात काल्पनिक लग रही है। लेकिन इस काल्पनिक कहानी को गुजरात के कच्छ जिले के भचाऊ शहर में सच कर दिया गया। क्योंकि एक 21 वर्ष के युवक ने अपनी प्रेमिका को मरा दिखाने की कहानी गढ़ने के लिए एक 87 वर्षीय महिला को मौत के घाट उतार दिया। 

जानें क्या है पूरा मामला :

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक अपनी प्रेमिका के साथ विदेश भागने की योजना बना रहा था। उसने परिजनों को चकमा देने के लिए प्रेमिका की मौत की साजिश रची। प्रेमिका की उम्र 22 वर्ष और नाम राधिक छंगा है। प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका की लम्बाई और कद-काठी की एक महिला की खोज की ,उसे उसके मस्तिष्क में उपजी छवि के अनुकूल महिला मिली। महिला भचाऊ के मांडविवास निवासी थी जिसका नाम जेठी गाला (87) थी। उसने उस महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी। 

राधिका के मुताबिक उसके प्रेमी ने महिला की हत्या 3 नवम्बर को की। हत्या के बाद उसने महिला को एक नीले रंग के बैग में पैक करके उसके पिता के ऑफिस में छुपा दिया। पिता का ऑफिस भचाऊ शहर के विशाल कॉम्प्लेक्स में स्थित है। हालांकि पुलिस ने राधिका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। 

कैसे हुआ खुलासा :

जेठी गाला (87) के आस-पास के लोगों ने उसके गुमसुदा होने और घर में चोरी की थाने में तहरीर दर्ज करवाई थी। पुलिस ने घर में छान बीन की और घर में चोरी हुई है इस बाद को मानने से इनकार कर दिया। पुलिस ने गाला के घर के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला की कोई युवक गाला को एक ट्राली ने लेकर गया है। 

वही कुछ वक्त बाद जब राधिक के पिता की बंद पडी गैस एजेंसी से खून रिसता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जांच की तो एजेंसी से एक नीला बैग दिखा और बैग में गाला का शव मिला। गाला का शव देख सभी चौंक गए। 

क्यों परिवार को प्रेम से था एतराज:

राधिका और राजू एक ही परिवार का हिस्सा थे। दोनों की रिश्तेदारी थी और एक ही बिरादरी से आने के कारण परिजनों ने दोनों का विवाह करवाने से इनकार किया था। परिजनों के विरोध से परेशान दोनों ने भागने की साजिश रची और राजू ने राधिका को उनके परिजनों के सम्मुख मरा हुआ दिखाने के लिए स्वांग रचने की सोची।