Modi Cabinet Decisions: केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हितों के लिए लगातार प्रयास कर रही है। किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रूपये सरकार की तरह से भेजे जा रहे हैं। वही अब केंद्र की मोदी सरकार ने घोषणा की है कि किसान उचित मूल्य पर खाद खरीद सकेंगे। खाद के दामों में कोई बदलाव नहीं होगा और न ही यूरिया की कीमत में कोई बढ़ोतरी होगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल के बीच रबी सत्र के लिए पीएंडके उर्वरकों पर 22,303 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर की। वैश्विक स्तर पर खाद के दामों में उछाल आया है। लेकिन मोदी सरकार इसका प्रभाव देश के किसानों पर नहीं पड़ने देना चाहती। देश के किसानों को डीएपी पुराने 1,350 रुपये प्रति बैग के मूल्य पर मिलता रहेगा।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड के जमरानी बांध को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- संवर्द्धित सिंचाई लाभ कार्यक्रम में शामिल करने को मंजूरी दी। बता दें मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और उनको राहत देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति के साथ भाजना सरकार अपनी कल्याणकारी योजनाओं से जनमत का हित कर रही है।