MP Elections 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार चुनावी राज्य में अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस समय वह एमपी में जनता को सम्बोधित कर बीजेपी के कार्य गिनवाने में जुटे हुए हैं। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का दावा है कि कांग्रेस कितना भी प्रयास कर ले लेकिन एमपी में पुनः बीजेपी की सरकार बनेगी और डबल इंजन की सरकार एमपी का विकास सुनिश्चित करेगी।
क्या बोले योगी आदित्यनाथ:
पन्ना के अजयगढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा- कल मैंने राहुल गांधी का एक चित्र देखा। वह केदारनाथ की यात्रा पर गए हैं। मुझे यह देखकर प्रसन्नता हुई कि उनको पहले से यह अनुभूति हो गई कि वह चुनाव हार रहे हैं और उन्होंने मैदान छोड़कर जाना उचित समझा।
उन्होंने आगे कहा- उत्तराखंड में त्रासदी आई। कांग्रेस सरकार सब देखती रही। लोग परेशान थे लेकिन कांग्रेस ने किसी की सुध नहीं ली। पीएम मोदी उस समय गुजरात के सीएम थे उन्होंने केंद्र सरकार से उत्तराखंड की सेवा का मौका माँगा। केंद्र सरकार ने मना कर दिया। लेकिन आज जब केंद्र और उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है तो मोदी के नेतृत्व में वहां का कायाल्प बदल गया है।
उन्होंने आगे कहा- गरीबों का हित कांग्रेस कर सकती थी लेकिन कांग्रेस ने इसे महत्व नहीं दिया। बीजेपी सरकार में सबका विकास हुआ। कांग्रेस समस्या है तो बीजेपी समाधान है। कांग्रेस नेता जानते हैं उनकी हार हो रही है इसलिए वह केदारनाथ में प्रार्थना करें।