img

Najma Parveem Phd: पीएचडी में छात्र दाखिला लेते हैं और ज्वलत मुद्दों पर अपना शोध करने का निर्णय करते हैं। कई शोध इतने बेहतरीन होते हैं कि हर तरफ उनकी चर्चाएं होती हैं तो कई शोध देश की वास्तविकता से जनता का परिचय करवाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी पीएचडी के छात्र ने किसी व्यक्ति विशेष पर शोध किया हो। अगर नहीं तो आज सुनिए – क्योंकि आज इस लेख में हम आपको नजमा परवीन के शोध के विषय में बताने जा रहे हैं। जो अपने आप में अनोखा है। क्योंकि नजमा ने शोध के लिए विषय के रूप में कोई मुद्दा नहीं चुना क्योंकि उन्होंने अपना शोध एक व्यक्ति पर किया। मुस्लिम समाज से संबंध रखने वाली नजमा परवीन ने पीएम मोदी पर शोध किया। वह बनारस हिन्दू विविश्विद्यालय से पीएचडी कर रही हैं। आज उनके शोध की चर्चा खूब हो रही है। 

जानें कौन हैं नजमा परवीन:

नजमा परवीन वाराणसी के लल्लापुर इलाके में रहती हैं। नजमा के माता-पिता का देहांत हो चुका है। वह राजनीति शास्त्र की छात्र हैं। उनके शोध का विषय पीएम मोदी हैं। नजमा के मुताबिक पीएम का व्यक्तित्व उनको खूब प्रभावित करता है। उन्होंने कहा- 2014 के आम चुनाव में मंच पर उन्होंने जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सहयोगी रहे 114 वर्ष के कर्नल निजामुद्दीन का जब पैर छुआ तो ना सिर्फ वो बल्कि करोड़ों भारतीयों के दिल में उनके लिए खास जगह बन गई। 

नजमा के शोध विषय का नाम है मोदी का राजनीतिक नेतृत्व। बता नरेंद्र मोदी पर शोध देश में किसी मुस्लिम छात्रा द्वारा पहला प्रयास था। शोध के संदर्भ में उन्होंने हिंदी की 20, अंग्रेजी की 79 किताबों के साथ 37 पत्र-पत्रिकाओं का अध्ययन किया। इसके अलावा पीएम मोदी के भाई और आरएसएस के इंद्रेश कुमार से भी मदद ली।