Narendra Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है। जन्मदिन को लेकर हर जगह तैयारी शुरू हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कार्ययालय से लेकर जगह-जगह 17 सितंबर के दिन जनकल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन होगा। वही केंद्र सरकार की ओर से मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘आयुष्मान भव: कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा- मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘आयुष्मान भव: कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसका उद्देश्य हर इच्छित लाभार्थी तक सभी राज्य-संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। कार्यक्रम के अंतर्गत जगह-जगह शिविर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 60,000 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिए जाएंगे।
बता दें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है। इस योजना के लाभार्थी को किसी भी प्रकार की बीमारी के इलाज के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 5 लाख तक का कवरेज दिया जाता है।