Opposition Meeting Mumbai Live: मुंबई में चल रही इंडिया गठबंधन की बैठक का आज अंतिम दिन था। उम्मीद थी कि आज विपक्ष की बैठक में कई अहम विषय पर चर्चा हो सकती है। लोगो, संयोजक और सीट विभाजन के संदर्भ के कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। लेकिन विपक्ष की बैठक में आज भी कई विषयों पर कोई निर्णय नहीं आया। शिवसेना (UBT) नेता सचिन अहिर ने स्पष्ट किया- हम एकजुटता के मंत्र पर कार्य कर रहे हैं। देश को एकजुट करना हमारा संकल्प है। लोकतंत्र खतरे में है, महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है। हम अलग-अलग मुद्दों पर रणनीति तैयार करेंगे। जिससे जनता के मुद्दों पर काम किया जा सके।
सूत्रों के मुताबिक़ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि 30 सितम्बर तक सीट विभाजन हो जाना चाहिए। मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया हम एक समावेशी भारत की कल्पना कर रहे हैं। हमने दो बैठक कीं और दोनों सफल रहीं। बैंगलुरु में हुई हमारी बैठक की सफलता का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि हमारी बैठक खत्म होती है पीएम इसपर प्रतिक्रिया देते हैं। INDIA पर हमला बोलते हैं, देश के नाम की तुलना आतंकवादी संगठन से करते हैं।
उन्होंने आगे कहा- मोदी सरकार ने देश को अपराध की आग में झोक दिया है। वो ईडी निदेशक, सीबीआई निदेशक, चुनाव आयोग आयुक्त और जजों की नियुक्ति को नियंत्रित करना चाहती है। वह हर जगह अपना अधिपत्य चाहते हैं। बीजेपी और आरएसएस ने सांप्रदायिक जहर खूब फैलाया है। उनके सांप्रदायिक जहर का असर ट्रेन, स्कूली छात्रों पर हर जगह देखने को मिल रहा है। महिलाओं के साथ अभद्रता की सभी हदें लांघी जा रही हैं। सड़क पर उन्हें नग्न करके परेड करवाई जा रही है। दुष्कर्म के आरोपियों की रिहाई हो रही है। उनका स्वागत किया जा रहा है। आरोपी खुले-आम घूम रहे हैं।
कमिटी का हुआ गठन-
INDIA की मीटिंग में आज 13 सदस्यों की एक कमिटी का गठन किया गया है। कमिटी में केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, स्टालिन, संजय राउत, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्डा, जावेद खान, लल्लन सिंह, हेमेंत सोरेन, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती का नाम शामिल है। विपक्ष एकता की बैठक कमिटी के गठन के साथ समाप्त हो गई है। कई अहम विषयों पर इस मीटिंग में चर्चा नहीं हुई। हालाकि विपक्ष ने मीटिंग में पुनः एकजुटता का संकल्प लिया और जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया का नारा दिया।