Opposition Party Meet: मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की मीटिंग चल रही है। आज मीटिंग का दूसरा दिन है। मीटिंग में विपक्ष के नेता लोकसभा चुनाव में कैसे केंद्र से एनडीए की सरकार गिराई जाए। इसपर मंथन कर रहे हैं। वही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष के नेताओं की तुलना रावण से कर दी है।
उन्होंने अहमदनगर जिले के प्रवरनगर में सहकारी आंदोलन के अग्रणी नेता डॉ विट्ठलराव विखे पाटिल की जयंती पर एक कार्यक्रम में कहा- विपक्ष मोदी को हराने के लिए एकजुट आया है। मीटिंग में विजय की रणनीति बनाई जा रही है। मैं उनको सलाह देता हूँ कि आप आग से मत खेलिए जल जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा- कल एक नेता (उद्धव ठाकरे) ने कहा था। उनके पास पीएम पद के कई चेहरे हैं। लेकिन बीजेपी के पास कितने चेहरे हैं। मैं उनको बताना चाहता हूँ कि रावण के दस मुख थे। जिसे हम सभी जानते हैं। विपक्ष एकता को इंगित करते वह आगे बोले – एक तरफ रावण है और एक तरफ हम सब राम भक्त।
बता दें उद्धव ठाकरे ने बीते दिन बीजेपी नेताओं से सवाल किया था कि हमारे पास पीएम पद के कई चेहरे हैं। क्या आपके पास पीएम मोदी के अलावा कोई अन्य चेहरा है।