img

Opposition Suspension Row: शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की सुरक्षा में हुई चूक के संदर्भ में सवाल करने वाले सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। सदन से विपक्ष के 141 सांसद सस्पेंड हैं। सस्पेंड सांसदों का कहना है यह भाजपा की तानाशाही। जिन सांसदों का व्यवहार अनौतिक रहा उनको सदन में उपस्थित रखा गया और जिन सांसदों ने सत्तापक्ष से सवाल किया उन्हें एक झटके में सदन से बाहर कर दिया गया। वही आज हम आपको बताने जा रहे हैं 141 सस्पेंड सांसदों में कितने सांसद किस पार्टी के हैं। 

जानें किस पार्टी के कितने सांसद हुए सस्पेंड:

डीएमके: एस. जगतरक्षण, एस. आर. पार्थिबन, ए. गणेश मूर्ति, पी. वेलूस्वामी, डीएनवी सेंथिल कुमार और एम. धनुष कुमार 

जेडीयू: राजीव रंजन सिंह, गिरधारी यादव, संतोष कुमार, दुलाल चंद गोस्वामी, दिनेश चंद्र यादव, महाबली सिंह, दिनेश्वर कामत, सुनील कुमार, चंद्रेश्वर प्रसाद और आलोक कुमार सुमन 

कांग्रेस : शशि थरूर, मनीष तिवारी, गुरजीत सिंह औजला, सप्तगिरि उलाका, प्रद्युत बोरदोलोई, गीता कोड़ा, ज्योत्सना महंत, जसवीर गिल, कार्ति चिदंबरम, मोहम्मद सादिक, एम के विष्णु प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, के. सुधाकरन, वी. वैथिलिंगम, फ्रांसिस्को सरदिन्हा, अदूर प्रकाश, चेल्ला कुमार और प्रतिभा सिंह

 तृणमूल कांग्रेस: सुदीप बंदोपाध्याय, माला राय, सजदा अहमद और खलीलुर रहमान 

समाजवादी पार्टी : डिंपल यादव और एस टी हसन 

नेशनल कॉन्फ्रेंस: फारूक अब्दुल्ला एवं हसनैन मसूदी

बीएसपी : दानिश अली

वीसीके : सांसद थोल तिरुमावलवन

आईयूएमएल : अब्दुस समद समदानी

आप : सुशील कुमार रिंकू