RRTS Inauguration Live Updates: आज देश को पहला रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम मिलने वाला है। पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम रेलगाड़ियों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा। आज उद्घाटन के बाद इसे कल से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। पहला रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता खंड है।जहां ट्रेन 180 किमी घंटे की रफ्तार से चलेंगी। बता दें जिस आज मोदी जी जिस RRTS का उद्घाटन करेंगे वह दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रुट का है।
क्या बोले मंत्री जी:
केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उद्घाटन की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा देश के लोगों की अभिलाषाओं से जुड़ा रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम रफ़्तार भरने के लिए रेडी है। 20 अक्टूबर को देश के पीएम मोदी इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसे रीजनल रैपिड ट्रांजिट ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा।
बता दें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के स्टेशनों पर सामान की जांच के लिए एआई का इस्तेमाल किया जाएगा। सुरक्षा के कई बेहतरनी इंतजान किये गए हैं। समय की बचत हो इसलिए जांच और सुरक्षा विधि को तकनीकी से जोड़ा गया है।