img

Raksha Bandhan 2023 date: भाई – बहन के प्रेम का पावन पर्व राखी सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है। लेकिन इस साल राखी कब बांधी जाएगी इसे लेकर बड़ा असमंजस है। पूर्णिमा आज यानी 30 अगस्त से शुरू हो गई है और रक्षाबंधन भी आज है। लेकिन पूर्णिमा के साथ भद्रा लगने से लोगों के मन में मुहूर्त को लेकर कई सवाल हैं। 

आध्यात्म के मुताबिक़ भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है। अगर कोई बहन भद्रा में अपने भाई के राखी बांधती है तो भाई को कोई न कोई शारीरिक कष्ट झेलना पड़ता है या भाई की उम्र कम हो जाती है। कहते हैं रावण की बहन ने रावण को भद्रा काम में राखी बांधी थी। तभी से यह परम्परा चली आ रही है कि इस काल में बहनें अपने भाई को राखी नहीं बांधती हैं। 

जानें राखी बांधने का शुभ महूर्त –

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राखी बांधने का शुभ महूर्त 30 अगस्त को रात 9 बजे से शुरू होगा। जो 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। अगर आप अपने भाई को 30 अगस्त को राखी बांधना चाहती हैं। तो आप रात 9 बजे के बाद राखी बांध सकती हैं। इसके अलावा आप 31 अगस्त को अगर सुबह 7 बजे राखी बांधती हैं तो यह शुभ माना जाएगा। 

भाई को बांधें कैसी राखी –

कई लोगों की आदात होती है की वह दिखावा करते हैं। अपने भाई के लिए सोने-चांदी की राखी लेकर आते हैं। लेकिन वास्तव में रक्षाबंधन में ऐसी राखियों का कोई महत्व नहीं है। राखी का मूल रेशन के धागे में है। अगर आप सांस्कृतिक ढंग से आपने भाई के साथ रक्षाबंधन मनाना चाहते हैं। तो उसे रेशन की लाल या पीली राखी बांधे। अगर राखी में काला धागा स्पर्श हो तो उससे परहेज करें।