Social Media Trends: सोशल मीडिया आज के समय का सबसे ताकतवर प्लेटफॉर्म है। जनता हो या राजनीतिक दल सभी अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाते हैं। वही इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मिसिंग सीएम ट्रेंड कर रहा है। यह ट्रेंड बीजेपी राज्य इकाई द्वारा तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन के विरोध में चलाया गया है।
क्या है मामला:
तमिलनाडु में बारिश का तांडव जारी है। सड़कों पर पानी उफनाया है। 7 हजार से अधिक लोग राहत शिविर में पहुंच गए हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि सीएम एम.के. स्टालिन को जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। वह विपक्ष की मीटिंग में व्यस्त हैं और जनता बाढ़ से पीड़ित है। सीएम एम.के. स्टालिन के इस रवैया के विरोध में बीजेपी की तमिलनाडु इकाई ने मिसिंग सीएम का ट्रेड चलाया है और जमकर सीएम एम.के. स्टालिन के विरोध में पोस्ट कर रहे हैं।
क्या बोले सीएम:
स्टालिन ने कहा था कि वह 20 दिसंबर को तूत्तुक्कुड़ि और तिरुनेवेली जाएंगे। अपनी दिल्ली यात्रा के संदर्भ में उन्होंने कहा- आज की यात्रा का मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके राज्य की जनता के लिए बाढ़ राहत बढ़वाना है।