img

Telangana Election 2023: 30 नवंबर को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होना है। सभी दल जमीनी स्तर पर जनता को लुभाने की कवायद में जुड़े हुए हैं। बीजेपी – कांग्रेस के मध्य ज़ुबानी जंग जारी है। बीआरएस (BRS) को बी टीम बताकर दोनों एक दूसरे से भिड़े हुए हैं। वही अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस और केसीआर की पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। 

क्या बोलीं स्मृति ईरानी:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कहती हैं यदि कोई व्यक्ति कांग्रेस को वोट देता है तो वह भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को जाएगा। क्योंकि चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के विधायक केसीआर की पार्टी में शामिल हो जाएंगे। बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी और वायनाड से भगाया। वैसे ही अब BRS को हमें तेलंगाना से भगाना होगा। कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पूरक हैं। 

स्‍मृति ईरानी ने कालेश्वरम प्रोजेक्‍ट (Kaleshwaram project) में कथ‍ित भ्रष्‍टाचार को लेकर कहा कि केसीआर सरकार ने इसकी लागत को 40,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपये कर द‍िया। उन्‍होंने आरोप लगाए क‍ि सरकार अनुमानित जमीन के 60 फीसदी हिस्‍से को भी सिंचित नहीं कर पाई है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य का सर्व‍िस कमीशन बेरोजगारों की भर्ती करने में नाकाम रहा है, लेक‍िन द‍िलचस्‍प बात यह है क‍ि केसीआर का पूरा पर‍िवार काम में लगा हुआ है।