img

विजयनगरम जिले में कंटाकपल्ले और अलमांडा रेलवे स्टेशन पर विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। ट्रेन के कई डिब्बे रेलवे ट्रेक से नीचे उतर गए। घटना में मौके पर 11 लोगों की मौत हुई और 50 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है। 

क्यों हुई घटना:

मिली जानकारी के मुताबिक़ घटना का कारण ट्रेन ड्राइवर की लापरवाही है। ट्रेन ड्राइवर स्टेशन का रेड सिग्नल मिस कर गया और धीमी गति से चल रही लोकल ट्रेन में पीछे से टक्कर हो गई। हादसे के कारण रेलवे ने 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन हुआ है। जानें हादसे की वजह से कौन सी ट्रेन हुई रद्द। 

रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट:

ट्रेन नंबर 08527 – रायपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर

विशाखापत्तनम से – ट्रेन नंबर 08528 – विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर

रायपुर से – ट्रेन नंबर 08527 – रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर

विशाखापत्तनम से – ट्रेन नंबर 08528 – विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर

पलासा से – पलासा-विशाखापत्तनम स्पेशल

पारादीप से – पारादीप-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस

कोरबा से – कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस

 रायगढ़ा से – रायगढ़ा-विशाखापत्तनम पैसेंजर

विजयनगरम से – विजयनगरम-विशाखापत्तनम स्पेशल

विशाखापत्तनम से – विशाखापत्तनम-गुनुपुर स्पेशल

गुनुपुर से – गुनुपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल

विशाखापट्टनम से – विशाखापट्टनम-कोरबा एक्सप्रेस

पलासा से – पलासा-विशाखापत्तनम स्पेशल

विशाखापत्तनम से – विशाखापत्तनम-पारादीप एक्सप्रेस

रूट डायवर्ट ट्रेन लिस्ट:

बरौनी से प्रस्थान करने वाली बरुनी-कोयंबटूर स्पेशल एक्सप्रेस – ट्रेन नंबर 03357

टाटा से प्रस्थान करने वाली टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस – ट्रेन नंबर 18189

भुवनेश्वर से प्रस्थान करने वाली भुवनेश्वर-सीएसटी मुंबई-कोणार्क एक्सप्रेस – ट्रेन नंबर 11020

हावड़ा से प्रस्थान करने वाली हावड़ा-सिकंदराबाद फाल्कनुमा एक्सप्रेस – ट्रेन नंबर 12703

हावड़ा से प्रस्थान करने वाली हावड़ा-एसवीएम बेंगुलुरु दुरंतो एक्सप्रेस – ट्रेन नंबर 12245