विश्व कप में मिली हार के बाद अब भारतीय खिलाड़ियों को लेकर जानकारों की प्रतिक्रिया आना आरम्भ हो गई है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहबाग ने विराट कोहली और केएल राहुल की बल्लेबाजी पर बयाना देते हुए कहा- वह लोग रिस्क ले सकते थे। उन्होंने कल आराम से खेला उन्होंने स्वयं को रिस्क से बचाया। जबकि उनको कल रिस्क लेना चाहिए था।
उन्होंने आगे कहा- विराट कोहली और केएल राहुल मजबूत बल्लेबाज हैं। वह मैदान पर थे। फैंस को उनसे उम्मीदें थीं। उनकी गेंदबाजी अच्छी थी बाउंड्री मिलना आसान नहीं था। लेकिन अगर विराट कोहली और केएल राहुल रिस्क लेते तो यह सम्भव था। उनके रिस्क से हम अच्छा स्कोर गेन कर सकते थे। मैं जनता हूँ कल का मैच बड़ा था। दबाव भी था शायद उन्होंने दबाव में रिस्क नहीं लिया। लेकिन उनको यह करना चाहिए था।
उन्होंने आगे कहा- हम बड़ा स्कोर नहीं गेन कर पाए। पारी पलटना अब गेंदबाजों के हाथ में था। गेंदबाज विकेट लेने का प्रयास कर रहे थे। वह झटपटा रहे थे। उनके ऊपर बहुत दबाव था। हालाकि उनको ये सब नहीं करना चाहिए था। जैसे पिछले मैच में वह अपनी शांत गेंदबाजी करते रहे वैसे ही उनको करना चाहिए था और स्थिति हमारे अनुकूल होती।