7th Pay Commission DA Hike: केंद्र और राज्य सरकार लगातार महंगाई भत्ता बढ़ा रही हैं। यूपी, उड़ीसा की सरकार ने महंगाई भत्ता में इजाफा कर दिया है वही अब हरियाणा की खट्टर सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा कर दिया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्र ने सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया है। हरियाणा में लगभग 3.5 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
सीएम मनोहर ने एक्स करते हुए लिखा – किसान-कमेरे, गरीबों-वंचितों तक लाभ पहुँचाने के लिए आय सीमा ₹1, 80,000 करने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,750 प्रतिमाह कर दी गयी।
2014 में BPL की वार्षिक आय सीमा ₹1,20,000 थी।
सीएम श्री @mlkhattar के नेतृत्व में किसान-कमेरे, गरीबों-वंचितों तक लाभ पहुँचाने के लिए आय सीमा ₹1, 80,000 करने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,750 प्रतिमाह कर दी गयी।#प्रगतिशील_हरियाणा_के_नौ_साल pic.twitter.com/jQSlUHZxVc
— CMO Haryana (@cmohry) October 26, 2023