अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौक़ीन हैं और अमेजन आपका पसंदीदा शॉपिंग प्लेटफॉर्म है। तो यह खबर आपके काम की साबित होगी। क्योंकि अमेजन ने कैश ऑन डिलीवरी के नियम में परिवर्तन किया है।
अमेजन के नए नियम के मुताबिक अब यदि आप ऑनलाइन कोई सामान मंगवाते हैं और उसकी डिलीवरी हेतु कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनते हैं तो आपसे अमेजन अब दो हजार की नोट नहीं स्वीकार करेगा।
बता दें रतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपए के बैंक नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की थी। बैंक नोटों को जमा कराने या फिर इन्हें बदलवाने के लिए 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया है।
बैंक के इस फैसले के बाद अमेजन अपने ग्राहकों की डिलीवरी दो हजार के नोट को स्वीकार करके करता था। लेकिन अब अमेजन ने दो हजार के नोट को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है।