img

Audi India sales : Audi का क्रेज भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। युवा हों या बच्चें जिससे भी कार की पसंद पूछों तो जुबान पर पहला नाम Audi का ही आता है। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी Audi में अपने-आप को स्थापित करने में सफल रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बीते वर्षों की तुलना में Audi का कारोबार 88% बढ़ा है। यानी अब भारत के लोग बढ़ चढ़ कर Audi की कार खरीद रहे हैं। कम्पनी ने इस वर्ष 5,530 कारों की रिटेल बिक्री की है। जो मार्केट के हिसाब से बड़ी उपलब्धि है। 

बढ़ते मार्केट के बीच अब Audi ने अपने 10 साल के कॉम्‍प्रीहेंसिव रोडसाइड असिस्‍टेन्‍स प्रोग्राम की घोषणा की है। जिसे लेकर काफी चर्चा है। यह उन कारों पर लागू होगा जो 01 अक्‍टूबर, 2023 से बेची जाएगी। कॉम्‍प्रीहेंसिव रोडसाइड असिस्‍टेन्‍स प्रोग्राम में कई चीजें शामिल हैं। हालाकि इसके विषय में जानने से पूर्व यह जानना आवश्यक है कि आखिर ये कॉम्‍प्रीहेंसिव रोडसाइड असिस्‍टेन्‍स प्रोग्राम है क्या। 

जानें क्या है Audi का कॉम्‍प्रीहेंसिव रोडसाइड असिस्‍टेन्‍स प्रोग्राम:

Audi का कॉम्‍प्रीहेंसिव रोडसाइड असिस्‍टेन्‍स प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जो Audi के ग्राहकों के लिए तमाम तरह की सुविधाओं से लैस होगा। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को कई सुविधाएं जैसे ऑनसाइट मरम्‍मत, ईंधन और स्‍पेयर कीज की आपूर्ति शामिल हैं। Audi का कहना है अपने ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार यह सभी प्रयास कर रहे हैं। 

कॉम्‍प्रीहेंसिव रोडसाइड असिस्‍टेन्‍स प्रोग्राम शामिल चीजें:

डिजाइन किये गये टोइंग प्‍लेटफॉर्म्‍स 

यात्रा या ठहरने की सुविधा

भारत में 24×7 x365 दिन 100% कवरेज

वाहन की कस्‍टडी, ट्रांसपोर्टेशन, स्‍टोरेज और सुरक्षित तरीके से रखना