Facebook Scam: Facebook आज के समय में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। गांव से लेकर शहर तक हर जगह फेसबुक का जलवा देखने को मिलता है। लोग फेसबुक के माध्यम से अपने दोस्तों से जुड़ते हैं, अपने जीवन से जुडी जानकारी लोगों के मध्य साझा करते हैं। कई लोगों के लिए Facebook उनकी इनकम का जरिया बन गया है। लेकिन इस सबके बीच Facebook Scam भी खूब बढ़ गए हैं। लोग फेसबुक के माध्यम से ठगी कर लोगों को लाखों का चूना लगा रहे हैं।
जानें क्या है Facebook Scam-
Facebook Scam में लोगों को आर्थिक नुकसान होता है। स्कैमर्स ऐसे लोगों को टारगेट करते हैं जिनके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कमजोर है। क्योंकि स्कैमर्स जानते हैं कमजोर पासवर्ड वाले अकाउंट को हैक करना आसान है।
हैकर्स आपके अकाउंट को हैक करते हैं। फिर आपके मित्रो से सम्पर्क करते हैं। कई बार यह हैकर्स आपके नाम से आपके मित्रों से काफी पैसा भी ले लेते हैं और आपको लाखों के कर्ज में डूबा देते हैं। वही कई बार आपकी व्यक्तिगत जानकारी निकालकर हैकर्स उसका गलत उपयोग करते हैं या आपको ब्लैक मेल करते हैं। वैसे ज्यादातर Facebook Scam कम उम्र के लोगों के साथ होता है।
कैसे बचें Facebook Scam से –
अगर आप Facebook Scam से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फेसबुक का पासवर्ड स्ट्रांग जैसे 123@#$%mna टाइप रखना चाहिए।
अपना पासवर्ड किसी भी मित्र या अपने के साथ साझा न करें।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना पासवर्ड साझा करने से बचें।
थोड़े-थोड़े समय में अपनी फेसबुक के पासवर्ड को बदलते रहें।
समय-समय पर फेसबुक एप को भी अपडेट करें।