G-20 Summit 2023: दिल्ली (Delhi) में होने वाली जी-20 समिट (G-20 Summi) की बैठक की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। दिल्ली वासियों के लिए कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। कई रास्तों पर बैठक के दौरान आवा-गमन प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने आम लोगों के लिए कई गडलाइन जारी की हैं। जिनको जानना हर किसी के लिए आवश्यक है।
जानें कहाँ आयोजित होगी जी-20 समिट (G-20 Summi) :
जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर, 2023 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। समिट में कई देश के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। ये प्रतिनिधि राजघाट, एनजीएमए और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) का दौरा भी करेंगे।
जी-20 समिट के दौरान यातायात प्रतिबंधित किये गए हैं। लोगों को किसी प्रकार की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए मेट्र सेवा चालू रहेगी। हाँ ये उम्मीद है कि 7 से 11 सितंबर तक जी-20 समिट के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रास्तों को मोडिफाई या अस्थायी रूप से सस्पेंड किया जा सकता है।
समिट के दौरान क्या रहेगा चालू –
समिट के दौरान एयरपोर्ट, मेट्रो, दूसरे राज्यों से आने-जाने वाली बसें, सिटी बसें और टैक्सियां चालू रहेंगी। डिकल शॉप, किराना स्टोर, दूध और सब्जी-फल की सभी दुकानें खुली रहेंगी। कई लोग दावा कर रहे हैं कि समिट के दौरान दिल्ली की स्थिति लॉकडाउन जैसी हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है।