img

How To Save Smartphone Data: इंटरनेट के बिना आज के समय में रहना अकल्पनीय है। आज हमें किसी भी चीज की आवश्यकता पड़ती है तो हम झटपट इंटरनेट के उपयोग से अपनी समस्या सुलझा लेते हैं। लेकिन बार हम देखते हैं कि हमारा नेट बिना किसी उपयोग की ही खत्म हो गया है यह रात में 12 बजे नेट आया और सुबह जैसे ही हमने डेटा ऑन किया हमारा डाटा डेढ़ जीबी पूरा खत्म हो गया। कुक लोग इसका कारण अपने मोबाइल में कोई खराबी समझते हैं और मोबाइल बनवाने के लिए पहुंच जाते हैं। दुकान वाला आराम से आपकी इस बेवकूफी का फायदा उठाता है और आपके मोबाइल की सेटिंग में परिवर्तन करके आपको आपका फोन दे देता है और उसको बनाने का चार्ज आपसे बसूलता है। वही आज हम आपको कुछ ऐसी सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको यदि आप अपने स्मार्टफोन में कर लेते हैं तो आपकी डेटा जल्दी खत्म होने की समस्या का निवारण हो जाएगा। 

जानें क्यों जल्दी खत्म होता है डेटा –

असल में ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोगों के स्मार्टफोन में ऑटो अपडेट का फीचर ऑन होता है और जब हम कोई एप डाऊनलोड करते हैं तो वह हमारे फोन में समय -समय पर स्वतः ही अपडेट होने लगता है और हमें पता ही नहीं चलता कि कब हमारे फोन का डेटा खत्म हो गया। वही अगर आप चाहते हैं कि आपका डेटा सुरक्षित रहे तो आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में डेटा सेवर मोड़ ऑन रखना चाहिए। यह फीचर बैकग्राउंड में ऐप्स के डाटा उपयोग को सीमित करता है, जिससे आपके डाटा की बचत होती है। 

इसके अलावा आप डाटा लिमिट भी निर्धारित कर सकते हैं। यह फीचर आपको यह सुविधा देता है कि आप पूरे दिन में कितना डेटा उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑटो अपडेट को बंद कर सकते हैं। ऑटो अपडेट बंद करने के लिए, अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और ऐप्स पर टैप करें। फिर, उन ऐप्स को चुनें जिन्हें आप बैकग्राउंड में डाटा का उपयोग करने से रोकना चाहते हैं। मोबाइल डाटा पर टैप करें और Allow background data usage को बंद करें।