Indigo Flight Rules: अगर आप हवाई जहाज से यात्रा करते हैं तो आपको पता होगा कि प्लेन में खान -पान पर काफी पैसा खर्च हो जाता है। वही कई बार आप प्लेन में कुछ खाते भी नहीं है और आपका उसके लिए पैसा कट जाता है। वही अब खबर आ रही है कि इंडिगो ने अपनी सर्विस के नियमों में बदलाव करते हुए फ्लाइट में कैन में ब्रेवरेज देना बंद कर दिया है। यदि यात्री कोई स्नैक खरीदते हैं तो उनके पास कोक का एक ग्लास या जूस लेने का ऑप्शन रहेगा।
इंडिगो की तरफ से जारी बयान के मुताबिक़ इंडिगो अपने यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखता है। एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को बेहतर खाने और किफायती सुविधाएं देने के लिए अपनी सर्विस में परिवर्तन किया है। हमने जो बदलाव किए हैं उससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। हम ने नए नियम बनाए हैं जिनके मुताबिक प्लेन में कैन देना बंद किया गया है। अगर अब कोई जूस या कॉड्रिंक लेता है तो उसे ग्लास मिलेगा।
बता दें एयरलाइंस के नियम में यह बदलाव पूर्व राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता की तरफ से शिकायत की पर किये गए हैं। उन्होंने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए लिखा था कि इंडिगो में आप सिर्फ कोल्ड्रिंक नहीं खरीद सकते। इसने स्नैक खरीदना बाध्य कर रखा है आपको इसकी जरूरत हो या नहीं। यह एक तरह से जबरदस्ती है। मेरा आपसे अनुग्रह है इंडिगो के इस नियम में परिवर्तन किया जाए।