img

IRCTC Nepal Tour: रेलवे के इस टूर पैकेज से बजट में करें नेपाल की यात्रा

IRCTC Nepal Tour: अगर आप यात्रा करने के शौक़ीन है और जल्द ही नेपाल की यात्रा करने का विचार कर रहे हैं। तो आपको रेलवे के इस टूर पैकेज के विषय में अवश्य जान लेना चाहिए। क्योंकि रेलवे नेपाल की यात्रा के लिए 5-6 दिन का एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जो बजट फ्रेंडली और बेहतरीन है। 

रेलवे के इस टूर पैकेज में आपको 6 दिन और पांच रातों की यात्रा करने को मिलेगी। यह टूर पैकेज आपको नेपाल के काठमांडू, पोखरा जैसे बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस की यात्रा करवाएगा। इस टूर पैकेज में आपको दिल्ली से काठमांडू आने व जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी। 

रेलवे के पैकेज में आप सुरक्षित तरीके से पशुपतिनाथ मंदिर, पाटन दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप और मनोकामना मंदिर के दर्शन कर पाएंगे। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों के साथ आपको रहने के लिए डीलक्स रूम की सुविधा मिलेगी। 

इसके साथ ही रेलवे यात्रियों को नेपाल में हिंदी बोलने वाला गाइड। ट्रेवल इंश्योरेंस की सुविधा देगी। रेलवे के नेपाल टूर पैकेज का लाभ लेने के लिए अकेले यात्री को 48,800 रुपये, दो यात्रियों को 39,800 रुपये और तीन यात्रियों को 39,500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से भुगतान करना होगा।