img

IRCTC Tour Package: रेलवे का टूर पैकेज लोगों के लिए राहत बनकर आता है। क्योंकि यह आपको सुरक्षित और बेहतरीन यात्रा का अनुभव देता है। आय दिन IRCTC द्वारा टूर पैकेज लाया जाता है। वही आज हम आपको IRCTC के उस टूर पैकेज के विषय में बताने जा रहे हैं जो शिव भक्तों के बड़े आम आने वाला है। क्योंकि इस टूर पैकेज के माध्यम से आप एक नहीं बल्कि सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएंगे। 

IRCTC ने अपने टूर पैकेज के विषय में एक्स पर लिखते हुए जानकारी दी। IRCTC ने लिखा अब आप भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के साथ साथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करें।IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम 7 JYOTIRLINGA YATRA BY BHARAT GAURAV TOURISTS TRAIN है। जिसमें प्रति व्यक्ति के हिसाब से 42200 रुपये का खर्च आएगा। स्टैंडर्ड क्लास में यात्रियों को प्रति व्यक्ति 31800 रुपये खर्च करने होंगे। इन यात्रियों को थर्ड एसी में सफर करना होगा। वही अगर आप इकोनॉमी क्लास में यात्रा करते हैं तो इसका किराया 18950 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। 

IRCTC आपको इस टूर पैकेज के लिए ईएमआई की सुविधा भी दे रही है। यात्रा 17-11-2023 से शुरू होगी। पैकेज में 9 रात/10 दिन का यात्रा पैकेज है। अगर आप IRCTC के इस पैकेज के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ऑफिशयल बेवसाइट tinyurl.com/mw4fvcwd पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।