Job Interview Question: दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो अपने करियर को बेहतर उड़ान नहीं देना चाहता। जब आप अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो आपके दिमाग में सबसे पहला खयाल आता है कि अब आपके पास एक बेहतरीन जॉब होनी चाहिए। लेकिन जॉब आपको तब मिलेगी जब आपके पास काबिलियत होगी और आप बेहतर तरीके से इंटरव्यू निकाल पाएंगे। कई लोग ऐसे होते हैं जो बड़ी आसानी से इंटरव्यू निकाल लेते हैं तो कई लोग खूब काबिल होने के बाद भी इंटरव्यू में कुछ ऐसी गलती कर देते हैं कि उनको जॉब ही नहीं मिलती। वही आज इस आर्टिकल में हम आपको इंटरव्यू से जुडी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहें हैं जिन्हें अगर आप अपना लेंगे तो आपका इंटरव्यू काफी इम्पैक्टफुल होगा –
कॉन्फिडेशन – जब आप किसी कम्पनी में इंटरव्यू देने जाएं। तो आपको आत्मविश्वास से भरा होना चाहिए। आपके चेहरे पर एक सकारात्मक भाव दिखना चाहिए और आप जो भी जवाब दें उसमें स्पष्टता होनी चाहिए।
आलोचनाओं से परहेज – अगर आप इंटरव्यू में बैठे हैं और आपसे यह सवाल पूछा जा रहा है कि आप अपनी पुरानी कम्पनी क्यों छोड़ रहे हैं। तो आपको कभी भी उस कंपनी की आलोचना नहीं करनी चाहिए। आपको पॉजिटिव उत्तर देते हुए स्पष्ट कहना चाहिए बेहतर विकल्प और अपने अच्छे भविष्य के लिए।
सवाल से भयभीत न हों – कई बार इंटरव्यू में ऐसा सवाल पूछ लिया जाता है जिसका जवाब हमें नहीं आता और हम फटाक से यह कह देते हैं हमें नहीं आता। असल में ऐसा नहीं करना चाहिए। थोड़ा सोचने का वक्त लेना चाहिए और विचार-विमर्श के बाद उत्तर देने का प्रयास करना चाहिए।
रिज्यूम की जानकारी दें – अगर आपसे आपके रिज्यूम से जुडी जानकारी पूछी जाए तो यह न कहें की सर यह मेरे रिज्यूम में मेंशन हैं। बल्कि कम शब्दों में बेहतर तरीके से अपनी काबिलियत को प्रस्तुत करें तो जो रिज्यूम में जानकारी दी है उसे बताएं।