img

Life Certificate For Pension: अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं। आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है। तो यह खबर आपके काम की होगी। क्योंकि सरकार की तरफ से जिन लोगों को पेंशन मिल रही है उनको 1 नवम्बर से लेकर 30 नवम्बर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना आवश्यक है। इसके साथ ही पेंशनर के पास पेंशन पेमेंट (PPO) नंबर होना बहुत जरूरी है। क्योंकि जब लाइफ सर्टिफिकेट आप जमा करते है तो आपको PPO नम्बर भी देना अनिवार्य है। 

जानें क्या है PPO नम्बर:

PPO 12 डिजिट का एक यूनीक नम्बर है। जो पेंशनर को पेंशन प्राप्त करने में मददगार होता है। अगर आप अपना PPO नम्बर नहीं देते हैं तो आपकी पेंशन भी रुक जाती है। 12 नंबर की ड‍िज‍िट में पहले 5 पीपीओ जारी करने वाले अथॉरिटी के कोड नंबर है। छठा और सातवां नंबर पीपीओ क‍िस साल में जारी हुआ, इसको दर्शाता है। आठवां, नौवां, दसवां और ग्यारहवां नंबर पीपीओ के नंबर को दर्शाता है। वही बारहवीं ड‍िज‍िट चेक डिजिट को दर्शाती है। 

कितने लोगों को मिल रही पेंशन:

सरकारी डेटा के मुताबिक़ केंद्र सरकार की तरफ से 69 लाख से ज्‍यादा र‍िटायर्ड कर्मचार‍ियों को पेंशन दी जा रही है। सरकार सरकारी कमर्चारियों को पेंशन दे रही है। पेंशन में कर्मचारियों को उनकी सैलेरी से कुछ निश्चित राशि रिटायरमेंट के बाद दी जाती है।