Life Insurance: जीवन में उतार-चढ़ाव आता रहता है। प्रत्येक व्यक्ति अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कुछ सेविंग्स करता है। वही अकास्मिक वित्तीय सहायता के लिए लाइफ इंश्योरेंस आज के समय में बेहतर विकल्प है। व्यक्ति कई तरफ के लाइफ इंश्योरेंस करवाता है जैसे ट्रैवेल, हेल्थ।
वही आज हम आपको बताने जा रहा हैं स्मोकिंग लाइफ इंश्योरेंश के विषय में। क्योंकि जब भी आप कोई लाइफ इंश्योरेश करवाते हैं तो उसके लिए आपको प्रीमियम चुकाना पड़ता है। कुछ कम्पनी कम प्रीमियम चार्ज लेती हैं लेकिन स्मोकिंग कंपनी सबसे अधिक प्रीमियम चार्ज लेती हैं। लेकिन ऐसा क्यों है यह जानना अत्यधिक आवश्यक है।
क्यों स्मोकिंग लाइफ इंश्योरेंश पर पड़ता है अधिक प्रीमियम चार्ज :
यह बात जगजाहिर है कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। धूम्रपान के सेवन से मुँह,नाक गले का कैंसर होता है। फेफड़े खराब हो जाते हैं। व्यक्ति का स्वास्थ्य प्रभावित होता है और उम्र कम होने लगती है। कंपनियों को पता होता है जो व्यक्ति धूम्रपान का इंश्योरेंश करवा रहा है वह जोखिम में है। उसके साथ कब क्या घटित हो जाए इसका कुछ नहीं कहा जा सकता। इसलिए कंपनियां स्मोकिंग इंश्योरेंश पर अधिक प्रीमियम चार्ज लगाती हैं।
अगर आप भारत में रहते हैं और धूम्रपान जीवन बीमा करवाने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए आपको समान्य की तुलना में 50 या 100 फीसदी अधिक प्रीमियम चार्ज करना पड़ सकता है। बता दें आपको कंपनी को अपनी धूम्रपान की आदत के बारे में पहले ही स्पष्ट रूप से सब बताना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं और कंपनी को बाद में इसके विषय में सूचना मिलती है। तो कंपनी आपकी पॉलिसी को रद्द कर सकती है।