Mutual Fund SIP Calculator: महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हर कोई आज अपना पैसा बढ़ाने की योजना बना रहा है। कई लोग ज्यादा निवेश करते हैं तो कई लोगों की इनकम कम होती है तो वह निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन खोजने लगते हैं। वही आज हम आपको म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) के विषय में बताने जा रहे हैं। आज के समय में यह आपके बजट में निवेश का बेस्ट ऑप्शन है और अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) में निवेश करते हैं तो यह आपको करोड़ पति बना सकता है।
म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) आज के समय का लोकप्रिय निवेश विकल्प है। यह आपको बैंक की तुलना में अधिक रिटर्न देते हैं। आपको म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) पर मैक्सिमम 12 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) में निवेश का विचार कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले फंड चुनने की आवश्यकता है। फंड चुनते वक्त उसका पुराना रिटर्न जरूर देख लें।
अगर आप पुराने रिटर्न को देखकर म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) में निवेश करते हैं तो आपको अधिक लाभ होता है और आपका पैसा डूबने की संभावना कम रहती है। जानकारों को मानना है कि छोटे निवेशकों को ऐसे फंड चुनने चाहिए जिनमें 12 फीसदी का रिटर्न मिल रहा हो। इस तरह के फंड में आप हर दिन 100 रुपये या महीने में 3000 का निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं।