img

Nestle Shut Down: इजराइल और हमास (Israel-Hamas War) के मध्य युद्ध जारी है। मौत का तांडव मचा हुआ है। गाजा पर लगातार बमबारी हो रही है। इजराइल में कंपनियों के लिए कारोबार करना आज के समय में आसान नहीं है। वही अब दिग्गज कंपनी नेस्ले (Nestle) ने इजराइल में अपने कारोबार को लेकर बड़ी घोषणा की है। दिग्गज कंपनी नेस्ले (Nestle) की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक अब इजराइल के नेस्ले (Nestle) का कारोबार ठप हो जाएगा। यानी कम्पनी अब इजराइल में अपने कारोबार पर ताला लगाने की योजना बना रही है। 

जानें क्या आया आधिकारिक बयान:

दिग्गज कंपनी नेस्ले (Nestle) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक इजराइल और हमास (Israel-Hamas War) युद्ध से व्यापार प्रभावित हो रहा है। हमने इजराइल में अपनी कम्पनी नेस्ले (Nestle) को स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। हमने ऐसा सिर्फ युद्ध के मद्देनजर किया है। अभी तक इजराइल में किसी अन्य कम्पनी ने अपना प्रोडक्शन बंद करने का निर्णय नहीं लिया। नेस्ले (Nestle) द्वारा यह निर्णय काफी चौंकाने वाला है। युद्ध अचानक से शुरू हुआ है एहतियात के तौर पर अब अन्य कई कंपनियों ने इजराइल में अपना परिचालन बंद करने करने का निर्णय लिया है। 

क्या बोले सीईओ मार्क श्नाइडर (Mark Schneider) :

दिग्गज कंपनी नेस्ले (Nestle) के सीईओ मार्क श्नाइडर (Mark Schneider) ने कहा, हमने यह निर्णय इजराइल और हमास के मध्य जारी युद्ध को लेकर लिया है। हम अपने कर्मचारियों की सुरक्षा चाहते हैं। कम्पनी के सभी कर्मचारियों को सतर्क और सावधान रहने की हिदायत दी गई है। वही बिजनेस ग्रोथ को लेकर कम्पनी ने अभी तक किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है। 

क्या है नेस्ले (Nestle)

नेस्ले एक एफएमसीजी कंपनी है जो मैगी, चॉकलेट और कन्फैक्शनरी समान बनाती है। आज नेस्ले (Nestle) का मार्केट बेहतरीन है और नेस्ले (Nestle) अपनी ब्रांड वैल्यू के लिए जानी जाती है। वर्तमान में कंपनी के शेयर 24,122.00 रुपये है। वही पिछले एक महीने में कंपनी का स्टॉक 6.37 फीसदी यानी 1,444.45 रुपये बढ़ा है।