img

केंद्र की मोदी सरकार ने पेंशनर्स और केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया। महंगाई राहत और महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की घोषणा के साथ केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के चेहरे पर चमक ला दी। DA और DR 1 वैसे तो जुलाई महीने से प्रभावी है और अब सभी को दिवाली का बोनस खाते में आने का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इन सबके बीच एक सवाल यह भी उठता है कि कितना पैसा मिलेगा और कब यह रकम उनके खाते में आएगी। तो आइये जानते हैं –

कितना बढ़ा डीए:

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। महंगाई राहत और महंगाई भत्ता 42 फीसदी था जो अब बढ़कर 46 फीसदी हो चुका है। DoPPW से मिली जानकारी के मुताबिक़ यह महंगाई भत्ता सिविलियन सेंट्रल गर्वरमेंट के पेंशनर्स या फैमिली पेंशनर्स, डिफेंस सेक्टर के आर्म फोर्स्ड के पेंशनर, सिविलियन पेंशनर, ऑल इंडिया सर्विस पेंशनर्स, रेलवे के पेंशनर, प्रोविजन पेंशन पाने वाले पेंशनर, बर्मा से आए कुछ पेंशनर न्याय विभाग के आदेश के बाद रिटायर सुप्रीम कोर्ट के जज को मिलेगा। 

बता दें पेंशनर्स का बेसिक पेंशन 40 हजार रुपये है तो 42 फीसदी DR के हिसाब से महंगाई राहत 16 हजार रुपये से ज्यादा होगी। केंद्र सरकार की घोषण के बाद यूपी, हरियाणा, पंजाब की राज्य सरकार ने भी डीए में इजाफा किया है। यानी सरकारी नौकरी कर रहे कर्मचारियों के लिए अबकी दिवाली दिलवाली होने वाली है।