Tur Dal Price Rise: महंगाई से आम आदमी कराह रहा है। बीते दिन केंद्र की मोदी सरकार ने सिलेंडर के दाम में 400 रूपये की कटौती की तो सबके चेहरे खिल उठे। लेकिन आम जनता के लिए महंगाई का मतलब सिर्फ गैस सिलेंडर के महंगे दाम नहीं है। क्योंकि बाजार में दाल, चावल, सब्जी सभी महंगा है। जिसनें आप आदमी की नाक में दम कर दिया है।
वहीं बीते एक साल में सबसे अधिक अरहर की दाल में उछाल आया है। अरहर की दाल 24 फीसदी महंगी हुई है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इस वर्ष बारिश कम हुई है तो अभी अरहर की दाल और महंगी हो जाएगी। डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के प्राइस मॉनिटरिंग डिविजन के मुताबिक़ जो अरहर की दाल 29 अगस्त 2022 को 110.66 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था उसकी औसत कीमतें एक साल में बढ़कर 140.34 रुपये प्रति किलो हो चुकी है।
जानें किस दाल की कीमत में कितना हुआ इजाफा –
अरहर दाल – 29 अगस्त 2022 को 110.66 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था उसकी औसत कीमतें एक साल में बढ़कर 140.34 रुपये प्रति किलो हो चुकी है।
मूंग दाल – 29 अगस्त 2022 को 102.35 रुपये किलो हुआ करती थी जिसकी कीमत अब बढ़कर 111.19 रुपये हो चुकी।
उरद दाल – एक वर्ष पूर्व 108.25 रुपये में मिल रहा था जो अब 6.25 फीसदी महंगा 115.02 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है।
मसूर दाल – औसत कीमत 92.09 रुपये प्रति किलो हुआ करती थी जो अब 97.16 रुपये प्रति किलो हो चुकी।
चना दाल – पहले चना दाल 74.15 रुपये किलो में मिल रहा था जो अब 77.9 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है।