img

UPI transactions: UPI Payment आज के समय में काफी लोकप्रिय है। लोग अब कैश लेकर चलने की वजह UPI Payment करना पसंद करते हैं। UPI Payment के माध्यम से आप कहीं भी बिना बैंक जाए मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन कई दफा ऐसा हो जाता है कि हम जब UPI Payment करते हैं तो पेमेंट फेल हो जाता है।

अगर UPI Payment फेल होता है तो सभी परेशान होने लगते हैं। वही आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनका उपयोग करके आप आसानी से UPI Payment कर सकते हैं और आपका UPI Payment कभी फेल नहीं होगा। 

UPI Payment करते समय ध्यान रखें यह बातें –

अगर आप UPI Payment करते हैं तो आपको सबसे पहले ट्रांजेक्शन की डीटेल्स चेक कर लें और UPI Payment कर दें। 

अगर आपका UPI Payment फेल हो जाता है। तो आपको इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ऐसा बैंक सर्वर डाउन होने के कारण होता है। आप इसके लिए बैंक में सम्पर्क कर सकते हैं। 

UPI Payment की एक लिमिट होती है। अगर आपका कभी UPI Payment फेल होता है तो आपको एक दफा अपनी लिमिट जरूर चेक कर लेनी चाहिए। 

अगर आप चाहते हैं कि UPI Payment फेल न हो। तो आपको अपने यूपीआई आकउंट से एक से अधिक अकाउंट को एड करके रखना चाहिए।