UPPRPB UP Police SI Details: खाखी से इश्क हर किसी को होता है। मिडिल क्लास परिवार में जब बच्चा 12 वीं पास करता है तो परिजन उसे खाखी वर्दी में देखना चाहते हैं। कई बच्चे 12 वीं पास करके पुलिस की तैयारी में जुट जाते हैं। तो कई ग्रेजुएशन के बाद दरोगा यानी सब इंस्पेक्टर बनने के सपने सजाते हैं। उत्तरप्रदेश में पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) यूपी पुलिस की भर्तियां करवाता है। सूत्रों का दावा है यूपी की योगी सरकार जल्द ही यूपी पुलिस और सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकालने जा रही है। वही आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं। जो सब इंस्पेक्टर बनने के लिए युवक या युवती में होनी आवश्यक हैं।
कैसे बनते हैं सब इंस्पेक्टर-
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको सरकार द्वारा निकाली भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद परीक्षा आयोजित होगी। सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको चार चरण की परीक्षा पास करनी होती है। इस चार परीक्षाओं में पहला ऑनलाइन रिटिन एग्जाम होगा। रिटन एग्जाम पास करने के बाद आपको पीएसटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एक शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसमें आपका मेडिकल टेस्ट और अन्य आवश्यक टेस्ट होंगे। जब आप सभी दक्षता में पास होंगे तब सब इंस्पेक्टर पद के लिए नियुक्त होंगे।
क्या होनी चाहिए योग्यता –
नेशनलिटी- जो व्यक्ति यूपी सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करना चाहता है भारत का नागरिक होना चाहिए। यूपी के लोगों को वीर्यता मिलती है।
शैक्षणिक योग्यता- सब इंस्पेक्टर पद के लिए व्यक्ति का ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा – 28 वर्ष
आयु सीमा में छूट –
अनुसूचित जाति- 5 वर्ष
अनुसूचित जनजाति- 5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग – 5 वर्ष
जनरल- आयु में कोई छूट नहीं
फॉर्म फीस – अधिकतम 500
फिजिकल के लिए यह चीजें आवश्यक –
जनरल (पुरुष) हाइट- 168 सेमी चेस्ट- 79-84 सेमी
ओबीसी (पुरुष) हाइट-168 सेमी चेस्ट- 79-84 सेमी
अनुसूचित जाति (पुरुष) हाइट-168 सेमी चेस्ट- 79-84 सेमी
एसटी (पुरुष) हाइट-160 सेमी चेस्ट-77-82 सेमी
सामान्य (महिला) हाइट-152 सेमी चेस्ट- N/A
ओबीसी (महिला) हाइट-152 सेमी चेस्ट-N/A
अनुसूचित जाति (महिला) हाइट-152 सेमी चेस्ट-N/A
एसटी (महिला) हाइट-147 सेमी चेस्ट-N/A