img

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की शुभ तारीख निर्धारित हो गई है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। कार्यक्रम में पीएम मोदी सहित कई बड़े नेता शिरकत करेंगे। 

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और ट्र्स्ट के अन्य पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनको निमंत्रण दिया है और उसे पीएम ने स्वीकार लिया है। 

राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी 2024 तय की गई है। 22 जनवरी 2024 को रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। यह दिन भारत के लिए गर्व का दिन होगा। क्योंकि इस दिन हिन्दुओं का 500 साल का इंतजार खत्म हो जाएगा। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री के अलावा इस कार्यक्रम में करीब 6500 गणमान्य लोग शामिल होंगे। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में 4000 संत- महात्मा और समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित रहेंगे। 

पीएम मोदी के साथ राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।