Acid Attack in up: अपराध मुक्त कहे जाने वाले यूपी में आपराधिक घटनाएं सबसे अधिक होती हैं। यूपी सरकार का भय मानों अपराधियों के मन से गायब हो चुका है। आय दिन महिलाओं के साथ बर्बता की घटनाएं सुन ह्रदय कांप जाता है। वही अब यूपी के आगरा के शमसाबाद कस्बे में एक महिला के ऊपर तेज़ाब फेंकने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला अपनी सहेली के साथ फोटो कॉपी करवाने दुकान पर गई थी। तभी अपराधियों ने उसकी पीठ पर तेज़ाब फेक दिया। अपराधी कौन हैं इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। हालाकि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एसीपी फतेहाबाद आनंद कुमार पांडेय ने कहा- घटना शाम 6 बजे की है। युवती अपनी सहेली के साथ फोटो कॉपी करवाने गई थी। तभी अपराधियों ने उसकी पीठ पर तेज़ाब फेंक दिया। ज्वलनशील पदार्थ से युवती की जैकेट जलने लगी। उसने जैकेट उतारी लेकिन उसकी पीठ झुलस गई। अपराधी घटना स्थल से भाग गए कोई उनको पहचान नहीं पाया।
परिजनों ने युवती को अस्पताल में एडमिट करवाया और थाने में मामले की तहरीर दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच शुरू हो गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जल्द ही अज्ञात अपराधियों का खुलास होगा मामले की तह तक जानें का हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं।