img

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा- संसद की सुरक्षा में सेंध के माध्यम से बीजेपी लोगों में भय पैदा करना चाहती है। सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में साजिश और षड्यंत्र है। वह अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों को भयभीत करने की कवायद में लगी हुई है।

लोगों की खुशहाली का एकमात्र मंत्र बीजेपी का अंत है। जब बीजेपी की सरकार हटेगी तभी लोग प्रसन्न रहेंगे। एमपी में बीजेपी को जीत शिवराज की रणनीति से मिली। शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना लेकर आए। महिलाओं का झुकाव बीजेपी की तरफ बढ़ा और जब एमपी में बीजेपी जीत गई तो उन्होंने शिवराज को ही किनारे कर दिया। 

गठबंधन पर अखिलेश का बयाना:

अखिलेश यादव ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा- विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन और अधिक मजबूत हुआ है। सभी दलों से मैं एक ही अनुरोध करूंगा कि हमें बीजेपी के खिलाफ एकजुटता दिखानी होगी। सत्ता से बीजेपी को उखाड़ फेंकने का एक मात्र मंत्र एकजुटता है। हमारा प्रयास है हम बीजेपी को 80 लोकसभा सीटों पर हराने का हर संभव प्रयास करेंगे। 

उन्होंने आगे कहा- हम बीजेपी को हराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और सत्ता परिवर्तन की चोट उनको देंगे। बता दें एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अखिलेश यादव को लेकर उल्टा सीधा बयाना दिया था। उनके बयाना के बाद अखिलेश यादव कांग्रेस पर काफी बिफरे थे। वही अब अखिलेश यादव का रुख नरम लग रहा है और वः गठबंधन को मजबूत करने की लगातार विपक्ष से अपील कर रहे हैं।