img

Azamgarh Crime News: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आय दिन दावा करते हैं कि यूपी में कानून व्यस्था बेहतर हुई है। अपराधी अब अपराध करने से भयभीत हैं। महिलाओं की सुरक्षा उम्दा हुई है। लेकिन जब अपराधी कोई अपने घर का हो तो महिला सुरक्षा के बड़े -बड़े दावे शून्य से प्रतीत होते हैं। जिस पिता की अंगुली पकड़ कर बेटी चलना सीखती है। जब वही पिता अपनी बिटिया की इज्जत पर नजर डाले तो उसकी सुरक्षा की उम्मीद किससे लगाई जाए। ऐसा ही एक मामला यूपी के आजमगढ़ से सामने आया है। जहाँ एक पिता हैवान बन गया उसने अपनी बेटी का दो वर्ष तक रेप किया और बाद में शादी के नाम पर ढाई लाख रुपए में बेच दिया। बेचा भी तो ऐसे कुकर्मी के पास जो अपनी पत्नी से देह व्यापार करवाने लगा और जब पत्नी गर्भवती हो गई तो पति उसे छोड़कर भाग गया। 

जानें क्या है मामला:

मामला यूपी के आजमगढ़ का है। जहाँ एक बाप ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दीं। उसने अपनी बेटी का दो वर्ष तक रेप किया। फिर उसे एक पुरुष को ढाई लाख रूपये में बेच दिया। पति युवती से देह व्यापार करवाने लगा और जब युवती गर्भवती हुई तो उसे छोड़कर भाग गया। युवती अपने पिता के पास बड़ी आस से पहुंची तो उसने उसे घर में रखने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। युवती की आपबीती सुन पुलिस दंग रहे गई। मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही की गई और पति और पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आगे की कार्यवाही पीड़ित युवती के बयान के आधार पर होगी। 

क्या बताया युवती ने:

पिता और पति के कृत्य से हताश युवती बुधवार को महिला थाने पहुंची। महिला तरवां थानाक्षेत्र निवासी है। उसने बताया उसके पिता ने उसकी माँ को छोड़ दिया था। उसे जबरन अपने पास रखा। वह 10 वीं में पढ़ती थी। पिता उसको कोई दवा खिलाता था और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म करता। पिता ने दो वर्ष तक अपनी बेटी का रेप किया। गांव वालों ने पिता को उसकी हरकतों के लिए पिटा भी था। लेकिन पिता अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 

दिसंबर 2022 में उसका विवाह गाजीपुर जिले के रहने वाले व्यक्ति के साथ हुआ। विवाह में पिता ने युवक से ढाई लाख रूपये लिए। पति उससे देह व्यापार करवाने लगा। जब वह गर्भवती हुई तो उसे पति ने गर्भनिरोधक गोलियां दीं। गर्भपात नहीं हुआ तो उसने पिता को फोन कर अपने ढाई लाख रूपये वापस मांगे। पिता ने देने से इनकार कर दिया तो वह युवती को रायपुर बाजार में छोड़कर चला गया। युवती पिता के घर पहुँचती है तो वह उसे रखने से इनकार कर देता है।